गोण्डा, 05 अक्टूबर, – जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने कई अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्होंने छोटू निवासी ग्राम सिंगारीपुरवा थाना मोतीगंज, तिलकराम सिंह एवं रामसागर निवासी माधवपुर चकत्ता थाना कोतवाली नगर को गुंडा घोषित करते हुए उनके खिलाफ 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है।
इसके अलावा सीताराम निवासी ग्राम कुड़िया ठकुरापुर थाना कोतवाली देहात व शरीफ अली निवासी मंशापुरवा थाना धानेपुर को तो गुण्डा घोषित करते हुए 6 माह की अवधि तक प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को सम्बंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।