जौनपुर। नगर के शाही किला के समीप मकबूल मंजिल बलुआघाट में पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी के वालिद मरहूम हाजी सैयद सादिक मेंहदी कर्बलाई की मजलिसे बरसी का आयोजन 15 अक्टूबर को सुबह दस बजे दिन में आयोजित किया गया है।
इस मजलिस को खेताब करेगें आली जनाब मौलाना सैय्यद कमर हसनैन साहब ईरानी कलचर हाउस दिल्ली। मजलिस में सबसे पहले सोजखानी को अंजाम देगे असगर मेंहदी बबलू मुजफ्फरनगर करेगें। पेशखानी जनाब आसिफ बिजनौरी, डॉ.शोहरत जौनपुरी , मेंहदी मिर्जापुरी, हसन आब्दी फतेहपुर व एहतेशाम जौनपुरी करेगें बाद खत्म मजलिस अंजुमन हैदरिया कोर्रापट्टी नौहाखानी व मातम करेगी।
इसी क्रम में रविवार की रात्रि के 7 :00 बजे अंजुमन जाफरिया के नौहे खां मरहूम इब्ने हसन इब्बू खां की मजलिसे बरसी का आयोजन इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में आयोजित किया गया है । मजलिस को खेताब करेगें मौलाना मोहम्मद शम्सी फैजाबाद, सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेगें। पेशखानी तनवीर व रिशभ खान जौनपुरी करेगें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन मासूमिया सिपाह नौहाखानी व सीनाजनी करेगी दोनो मजलिस के बनिए मजलिस ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की इस्तेदुआ की है।