पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हटिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पपरावन गांव निवासी विनोद कुमार सिंह 52 वर्ष पुत्र कैलाश नाथ सिंह किसी थाने से ड्यूटी करके रविवार रात्रि लगभग 8 बजे वह अपनी बाइक से घरेलू सामान खरीद कर घर वापस जा रहा था।
जब होमगार्ड हटिया गांव के पास से गुजर रहा था इस समय एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद रहे लोग ने उसके परिजनों को सूचना दिया और उसे लेकर पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। गंभीर चोट लगे रहने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरसठी थाना अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।