पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। कलेक्टर कचहरी तहसील मीटिंग कर आवास जाते समय महिला लेखपाल का जज कॉलोनी में दो उचक्कों ने रुपया और मोबाइल रखा बैग छीनकर फरार हो गए जिसके चलते स्कूटी से गिरकर लेखपाल जख्मी भी हो गई।
बताया जाता है कि प्रिया कटियार नामक लेखपाल शुक्रवार कलेक्ट कचहरी तहसील से मीटिंग कर वापस स्कूटी से लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित जज कॉलोनी के रास्ते आवास जा रही थी उसी समय विपरीत दिशा से बाइक सवार दो उचक्के बैग छीलने लगे जिस पर महिला लेखपाल ने शोर भी मचाया लेकिन उचक्के स्कूटी धकेल कर उन्हें जख्मी करते हुए बैग लेकर फरार हो गए बताया गया कि बैग में ₹4000 और मोबाइल फोन था। मुकदमा लिखने के संबंध में थाना अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।