मऊ रेलवे जंक्शन से शाहगंज जौनपुर होते हुए मुंबई के लिए आज से शुरू होगी नई ट्रेन भारत के रेलमंत्री अपरान्ह 03ः15 बजे वर्चुअली करेंगे ट्रेन का उद्घाटन

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा उद्घाटन कार्यक्रम में मऊवासियों का करेंगे प्रतिनिधित्व मऊ से मुंबई के लिए अब चलेगी सीधी ट्रेन, मऊवासी सीधे जा सकेंगे मुंबई श्री ए0के0 शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री जी और रेलमंत्री जी को मऊवासियों की ओर से दिया धन्यवाद 

0 86

मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी के प्रयासों से एवं अनुरोध पर पूर्वांचल में खासतौर से मऊ रेलवे जंक्शन से सीधे मुम्बई के लिए नई ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गयी है। कल दिनांक 22 नवम्बर, 2023 को बुधवार के दिन मऊ रेलवे जंक्शन से मुंबई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन का उदघाटन रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअली प्रतिभाग कर किया जायेगा और ट्रेन को अपरान्ह 03ः15 बजे हरी झण्डी दिखाकर संचालित करेंगे। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से शुरू होकर मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज से होकर मुंबई जाएगी। इससे मुम्बई जाने वाले इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा उद्घाटन कार्यक्रम में मऊवासियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ए0के0 शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद को भारत सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। मऊवासियों की मुम्बई यात्रा को सुगम बनाने के लिए मैंने स्वयं भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी को मऊ जनपद से मुंबई के लिए एक नई रेलगाड़ी चलाने का पत्र लिखकर अनुरोध किया था। मेरे अनुरोध पर इस नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने की मंजूरी दी गई है। रेलमंत्री श्री वैष्णव जी ने इसकी जानकारी स्वयं मुझे फोन पर दी।

ए0के0 शर्मा जी ने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का मऊवासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद् किया है। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पूर्वाेत्तर रेलवे के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ- शाहगंज- मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर मुंबई जाने हेतु एक मात्र ट्रेन गोदान एक्सप्रेस संचालित है, जो कि मऊ से मुंबई तक वाया प्रयागराज, कानपुर, आगरा, कोटा, रतलाम, सूरत होकर जाती है।

 

यात्रियों की अधिकता से इस रूट पर एक नई ट्रेन संचालित किये जाने की आवश्यकता रही हैं, जिसको अब मंजूरी मिल गई है। मंत्री श्री शर्मा ने बाताया कि उनके आग्रह पर ही 22 नवम्बर,2023 दिन बुधवार को रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसके साक्षी हम सब पूर्वांचलवासी बनेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.