सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता सुशील कुमार की मौत

0 321

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के पास सड़क दुर्घटना में दीवानी न्यायालय के फौजदारी अधिवक्ता सुशील कुमार सोनकर की उपचार के दौरान मौत हो गई। अधिवक्ता सुशील कुमार सोनकर टेंपो से अपनी बहन के घर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालगंज जा रहे थे।

 

टेंपो को बोलेरो ने धक्का मारा तो ट्रक से भिड़ गया जिसमें सुशील कुमार सोनकर एडवोकेट और उनके पिता लालू राम सोनकर पत्नी राखी सोनकर टेंपो चालक दीपू समेत कुल आठ लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था।

 

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता सुशील कुमार सोनकर और उनके पिता लालू राम और टेंपो चालक को गंभीर चोट लगने के कारण वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर किया गया था चिकित्सक द्वारा।

वाराणसी बीएचयू पहुंचने पर अधिवक्ता सुशील कुमार सोनकर ने दम तोड़ दिया है। दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत के बाद जैसे ही यह खबर अधिवक्ताओं को लगी वैसे ही शोक की लहर दौड़ गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.