जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस टीम ने ग्राम खानपुर अकबरपुर में मृत पायी गई बच्ची की घटना का खुलासा करते हुए बेटी की हत्या कर फरार पिता को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
30 नवंबर को ग्राम खानपुर अकबरपुर में मृत पाई गई रागिनी सोनकर पुत्री रिंकू सोनकर उम्र करीब 10 वर्ष निवासी नरौली थाना सिधारी आजमगढ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात मामला पंजीकृत करते हुए बनाम अज्ञात के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा गठित महिला उपनिरीक्षक विमला सिंह थाना सिकरारा, सरोज सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना, महिला उपनिरीक्षक कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी थाना कोतवाली , महिला उपनिरीक्षक प्रभारी वन स्टाफ सेंटर थाना सरायख्वाजा व स्नेहा राय चौकी प्रभारी सिपाह कोतवाली की टीम को घटना का अनावरण के लिए लगाया गया।
प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा द्वारा विवेचना प्रारम्भ कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले मृतका के पिता रिंकू सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर निवासी नरौली थाना सिधारी आजमगढ को 3 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पचहटिया तिराहे से करीब 50 कदम की दुरी आजमगढ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया ।
बाप ने यह घटना इस लिए किया क्योंकि बच्ची उससे अनावश्यक रुप से बार बार पैसा मांग रही थी जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह घटना कारित किया है। गिरफ्तार शुदा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चद्दर (साल) व घटना के समय पहने शर्ट को बरामद कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की गई।