जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम ऊँचगांव में शारदा सहायक नहर में मानव नरमुंड तथा शरीर के कुछ अंग मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कुछ लोग शौच करने हेतु नहर की तरफ गये हुए थे, जहां पर नरमुंड दिखाई पड़ा जिसकी सूचना गांव तक पहुंच गयी जिससे मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंच कर नरमुंड तथा शरीर के मिले अवशेष को अपने कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला भेजा गया, बताते चलें कि नहर के बगल ऊंचगाव गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह लगभग कुछ माह पूर्व नहर पर से ही गायब हो गये थे, जिनका पुल पर स्लीपर मिला था वहीं कुछ दूरी पर आज सुबह नरमुंड के साथ शरीर के अंगों के अवशेष मिले हैं, जिससे ग्रामीणों ने आशंका जता रहे कि कुछ माह पूर्व गायब हुए अधेड़ का ही शव है, जो किसी ने मार कर नहर में फेंक दिया था जो पानी अधिक होने से उस समय शव खोजने के बाद भी नहीं मिला, बाकी घटना की जांच के उपरांत ही सत्यता सामने आयेगी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज- रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि नहर में मानव का कंकाल मिला है, जिसे जांच हेतु जिला भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना सच्चाई सामने आएगी।