जेड हुसैन बाबू
जौनपुर। सुइथाकल क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी गरिमा पांडेय का चयन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2023 के माध्यम से केंद्रीय सचिवालय सेवा में समूह ‘ख’ सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयन हो गया है। गरिमा ने इस राष्ट्रीय स्तर की सम्मानित परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है। इसकी जानकारी होते ही परिजनों समेत क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल हो गया है। बता दें कि इससे पूर्व में गरिमा का चयन भारतीय महालेखाकार व नियंत्रक (CAG) कार्यालय में लेखापरीक्षक के पद पर हुआ था और ये वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ है। गरिमा ने अपनी शिक्षा दीक्षा ननिहाल में रहकर की और संघर्षपूर्ण स्थिति में पढ़ाई में आगे बढती हुई इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। गरिमा की सफलता पर इनके नाना कपिल देव मिश्र, मामा आदर्श मिश्र, प्रशांत, आशीष व अन्य परिवारजनों ने अत्यंत हर्ष प्रकट किया है। संघर्षपूर्ण और अभावों से भरा जीवन जीते हुए भी किस तरह से सफलता प्राप्त की जा सकती है, गरिमा उसका एक उत्तम उदहारण है। गरिमा की उत्कृष्ट सफलता से पिपरौल गाँव के निवासियों में ख़ुशी की लहर व्याप्त है। ग्राम पंचायत के बृजेश उपाध्याय, राहुल मिश्रा, प्रमोद यादव, जनार्दन यादव, उमा शंकर यादव और अन्य ग्रामवासियों ने गरिमा की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। ग्रामवासियों का कहना है कि गरिमा की सफलता गाँव व क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए एक मिसाल है।