पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में गुरुवार देर शाम लगभग 7 बजे पिता पुत्र ने मिलकर महिलाओं समेत तीन दलित वर्ग के लोगों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारा पीटा। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुरजीखानी निवासी पिंटू गौतम को उसी के मोहल्ले के कुछ लोग गाली दे रहे थे मना करने पर पिंटू गौतम को मारने पीटने लगे।
उसे बचाने के लिए की पत्नी बबीता और पुत्री सोनाली आ गई उसे भी हमलावरों ने पीट दिया। हमलावरों के हमले से पति-पत्नी और पुत्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुरानी बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी सुशील कुमार यादव सहयोगी जवान अरुण कुमार यादव के साथ पहुंच गए।
पुलिस चौकी प्रभारी ने तीनो को जिला चिकित्सालय भेज कर चिकित्सक की परीक्षण व उपचार कराया। इस संबंध में पुलिस ने पिता समेत दो पुत्रों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट एवं मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।