जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर बैग में रहे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना शनिवार शाम के लगभग 6:00 बजे की है ऋषि ज्वेलर्स के संचालक रमेश चंद्र सेठ 40 वर्ष पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी बढ़ौना थाना बक्सा अपनी दुकान बंद करके जैसे ही बाइक से निकाला था कि इस समय हौसला बुलंद एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसका बैग छीनने का प्रयास करने लगे। बदमाशों का जब उमेश चंद्र सेठ ने विरोध किया तो बदमाश उसे एक-एक कर तीन गोलियां मार दिया। बदमाशों की मारी गई गोली एक सर्राफा व्यापारी के सिर में लगी तो दूसरी सीने पर और तीसरी गोली उसके पैर में लगी। तीन गोली लगने के बाद व्यापारी जैसे ही जमीन पर गिरा बदमाश उसका बैग लेकर अपनी बाइक से फरार हो गए। गोली से घायल व्यापारी को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार सदर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। उसी समय पूर्व सांसद धनंजय सिंह की घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का दावा किया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए लाश के साथ-साथ जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों के साथ 4 घंटे से अधिक समय तक रहे। अपने एक बयान में उन्होंने जिला प्रशासन की खामी बताई है।