पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र की नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला मियापुर निवासी अंकित कुमार यादव 23 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव की लाश रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात लगभग 1:00 बजे देखी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी जाफराबाद कस्बा अरविंद कुमार यादव सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गए। जिस समय यह लाश बरामद हुई उसकी पहचान नहीं हुई थी इसलिए पुलिस ने उसे अज्ञात लाश होने के कारण लाश घर में रखवा दिया था। लेकिन सुबह होने पर उसकी पहचान अंकित
यादव के रूप में हो गई। अंकित को प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे उसी के मोहल्ले में नशे की हालत में देखा गया था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।