पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र साराय मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी के पास पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। शनिवार रात लगभग 8:00 बजे इसी थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी प्रदीप कुमार 19 वर्ष पुत्र महेंद्र नाथ अपनी बाइक से कहीं जा रहा था।
जब वह पुलिस चौकी के पास पहुंचा इस समय तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।