पत्रकार जेड हुसैन बाबू
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता समिति जौनपुर के 28 वें वार्षिक समारोह एवं भवन सुन्दरीकरण के उद्घाटन कार्यक्रम मे समाचार पत्र विक्रेता समिति सभागार में बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने समाचार पत्र विक्रेता बन्धुओं के लिए नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए सभी को सम्मानित कर नये भवन के लिए बधाई दिया।
श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बन्धुओं के लिए इस तरह का अपना व्यक्तिगत सभागार होने से काम करने मे काफ़ी मदद मिलेगी, इस भवन को पूर्व मे जीर्ण शीर्ण अवस्था से इस नवीन रूप मे देख के काफ़ी सुखद अनुभूति हुई, एक बार पुनः आप सभी विक्रेता बन्धुओं को बहुत बहुत बधाई हो। विदित हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता ने भवन के जीर्णोद्धार के लिए ₹500000 की मदद की थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामसूरत मौर्या ( नगर पालिका अध्यक्ष, प्रतिनिधि), समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष रामसहारे मौर्य, महामंत्री अवधेश कुमार मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह जी( भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, उ. प्र.), पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका जौनपुर दिनेश टंडन एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।