जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादुआरिया स्थित मकान मरहूम नाजिम हुसैन प्रिंसिपल के सबसे छोटे पुत्र समाज सेवी समर नाजिम रिजवी का जन्म दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टी डी महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डा चित्रलेखा सिंह और उनके पति विद्युत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह रहे !
उक्त मौके पर पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा राम सूरत मौर्या ,वरिष्ट पत्रकार कपिल देव मौर्या, पत्रकार दानिश इकबाल , पत्रकार राघव विश्वकर्मा ,सैय्यद इसरार हुसैन एडवोकेट, मोती लाल यादव , मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के सभासद अशफाक मंसूरी, सैय्यद दानिश हुसैन , आबिद हुसैन, मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जफर मसूद,
समाज वादी पार्टी के सदस्य आरिफ हबीब,मोहम्मद अजीज फरीदी,कैमरामैन मोहम्मद दानिश ,इकराम सौदागर , जहीर हसन, समीर खान प्रोपराइटर महाराजा वाच ,सैफ इलेक्टनिक के प्रोपराइटर अजादार हुसैन,नसीम मिर्जापूरी ,साजिद हुसैन मानू , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे! प्रोग्राम में आए हुए तमाम लोगो का शुक्रियां समर नाजिम रिजवी ने किया!