जौनपुर। फतेहगंज में बीते दिनों हुए हत्या के बाद परिजन के घर जाकर राज्य मंत्री गिरीश यादव ने पांच लाख का चेक सौंपा है।
उन्होंने परिजन को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जमीन उपलब कराएंगे। इस मौक़े पर संजय सिंह धीरू सिंह ब्लाक प्रमुख सिकरारा और अमर नाथ नेता तथा थान अध्यक्ष बक्श मनोज सिंह तथा बाजार बेपारी मौजूद रहे।