एसडीएम नेहा मिश्रा ने असहायों में वितरण किया कंबल

0 100

जौनपुर। केराकत नेहा मिश्रा ने मंगलवार को केराकत क्षेत्र के नरहन गांव में भीषण ठंड से बचाव हेतु असहायों में कंबल वितरण किया। तथा असहाय लोगों से इस भीषण ठंड में रैन बसेरा में रात गुजारने की अपील भी किया।

मंगलवार को एसडीम केराकत नेहा मिश्रा ने केराकत ब्लॉक क्षेत्र के नरहन गांव में मंगलवार को दोपहर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में 70 असहायों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के बाद एसडीएम नेहा मिश्रा ने असहाय व गरीब लोगों से आग्रह

किया कि रैन बसेरा में आकर ठंड से बचाव हेतु रात गुजारे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस कंबल वितरण के दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा के साथ तहसीलदार केराकत मूसाराम तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.