पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना में आरोपी रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 2 जनवरी की रात लगभग 10:00 बजे ताडतला निवासी सुमित कुमार बोस पुत्र अजय कुमार बोस को कुछ लोगों ने लाठी डंडा लोहे के राड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जिसमें नामजद दो लोगों को चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील कुमार यादव सहयोगी जवानों में हेड कांस्टेबल परमात्मा सिंह कांस्टेबल अरुण कुमार यादव के साथ शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे सद्भावना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार चंदन सेठ पुत्र रमाशंकर सेठ और आशीष कुमार बोस पुत्र स्वर्गीय सुदीप कुमार निवासी ताडतला का चालान धारा 147 323 504 506 427 615 307 आईपीसी के तहत चलन न्यायालय भेज दिया है।