मछली मारने के विवाद में धारदार से हमले में महिला समेत चार घायल

0 179

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। थाना कोतवाली के सिपाह पुलिस चौकी क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में मछली मारने के विवाद को लेकर धारदार से मारकर महिला समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे की है निषाद वर्ग के लोगों में आपसी कहा सुनी होते-होते एक पक्ष के लोगों ने हसुआ निकालकर हमला कर दिया।

 

हमले में छललू निषाद 35 वर्ष और उसकी पत्नी पिंकी निषाद उम्र लगभग 32 वर्ष इंद्रजीत 16 वर्ष पुत्र जीत लाल निषाद निहिता 25 वर्ष पत्नी भोलू निषाद को चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का चिकित्सा की परीक्षण व उपचार जिला अस्पताल में कराया।

पुलिस के अनुसार चार लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई हुई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.