आगरा
फरार विनय श्रोतिया को एनकाउंटर में मार गिराया,
STF और विनय श्रोतिया के बीच हुई थी मुठभेड़,
दोनों तरफ से चली कई राउंड गोलियां,
मुठभेड़ में विनय श्रोतिया के लगी गोली,डाक्टरों ने किया मृत घोषित,
विनय श्रोतिया के पास से एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद,
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था बदमाश विनय श्रोतिया,
पेशी पर दीवानी न्यायालय से फरार हुआ था कुख्यात,
कुख्यात पर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के मकबरा के पास हुई मुठभेड़।