अयोध्या के राम भक्तों के लिए राशन भेजा गया

0 70

रिपोर्ट पत्रकार अखिलेश सिंह हरदोई

हरदोई । धर्मयात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत प्रमुख हर्षवर्धन सिंह व विहिप के विभाग प्रमुख शिवम सिंह,जिला गौ रक्षा प्रमुख अशोक गुप्ता , के नेतृत्व में जनपद के विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में उपस्थित रहने वाले राम भक्तो के लिए एकत्र राशन को भेजा गया । जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर के राशन के ट्रक को अयोध्या के लिए रवाना करते हुए कहा कि *बहुत ही गर्व का व आनंद का विषय है कि भगवान राम अपने धाम में 22 जनवरी को विराजित होने जा रहे हैं। इस दिन का सभी को ऐतिहासिक दिन बनाना हैं पूरे उल्लास के साथ, अपने अपने घरों को सजाएं, मंदिरों में धार्मिक आयोजन करे और उसके बाद बुलावा होने पर अयोध्या जाए। 22 जनवरी को जिनको आमंत्रण प्राप्त हो रहा हैं सिर्फ वही लोग जाए,
उन्होंने हर्ष बर्धन सिंह व शिवम् सिंह व उनके कार्यकर्ताओ की प्रशंसा की। इस अवसर पर माननीय आर. एस. एस. के प्रांत संघचालक कृष्ण मोहन , विभाग संघचालक शिव स्वरूप, विभाग सम्पर्क प्रमुख श्री राजेश जी, जिला कार्यवाह श्री संजीवखरे जी, जिला प्रचारक रवि जी , प्रभाकर जी, आकाश जी, विहिप के जिला उपाध्यक्ष हिमांशू गुप्ता, जिला सम्पर्क प्रमुख सुशील द्विवेदी , सहमंत्री रवि त्रिवेदी, जिला खाद्य एवम् विपणन अधिकारी निहारिका सिंह जी , जिला प्रबंधक यू.पी. एस.एस. सत्यम सिंह , व कीर्ति सिंह ,अवनीश द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी (अन्नू) महेंद्र सिंह, रिंकू सिंह व सैकड़ों कार्यकर्ता मनीष कुमार पवन सक्सेना उपस्थित रहे।हर्षवर्धन जी ने संबोधित करते हुए कहा है कि बहुत लम्बे संघर्ष के बाद, कई पीढ़ियों के बलिदान के बाद ये अवसर आया है इसे हम सभी को पूरे हर्ष वा उल्लास के साथ मनाना है।और उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों वा जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.