खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है : मनोज सिंह

क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता टीम को मिली ट्राफी और नकद पुरस्कार

0 116

जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह भी मैदान में पूरे लाव लश्कर के साथ उतरे हैं और लगातार लोगो से संपर्क कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं। बुधवार को सदर विधान सभा के ग्राम खलीलपुर में स्वर्गीय सदानंद सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। विजेता टीम को ट्राफी देते हुए शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर सुधांशु प्रताप सिंह समेत तमाम समर्थक और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.