मंदिर परिसर में साफ-सफाई के माध्यम से विधायक ने दिया स्वच्छता का सन्देश

0 103

 

सुइथाकला, जौनपुर। आगामी 22जनवरी को अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह के नेतृत्व में रूधौली स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में प्रतीकात्मक अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य किया गया।इस दौरान समर्थकों समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि आगामी बाइस जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रूधौली बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में विधायक श्री सिंह के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान उन्होंने स्वयं परिसर में सफाई करते हुए स्वच्छता में ईश्वर का वास बताया। साथ ही उन्होंनें स्वच्छता के सन्देश में क्षेत्रवासियों से स्वस्थ समाज के निर्माण में साफ-सफाई को अपनाने की अपील की ।इस अवसर पर खण्ड प्रमुख प्रतिनिधि डा उमेश चन्द्र तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा समेत ग्राम पंचायत अधिकारी और समर्थक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.