पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने उपनिरीक्षक का रुतबा बढ़ाकर उन्हें कोतवाली शाहगंज का प्रभारी बना दिया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नगर कोतवाली के चौकी प्रभारी भंडारी तारकेश्वर प्रसाद राय को प्रभारी कोतवाली बना दिया गया है। शाहगंज कोतवाल रहे आदेश त्यागी का घर जनपद स्थानांतरण होने के कारण इस कोतवाली का चार्ज तारकेश्वर राय को दिया गया है।
भंडारी चौथी प्रभारी रहने पर इन्होंने काफी मेहनत से कार्य करने के साथ-साथ कई घटाओं का खुलासा भी किया था। इनको कोतवाली प्रभारी बनाए जाने पर शुभचिंतकों हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दी जा रही है और आशा की जाती है कि यह काफी इमानदारी और मेहनत से कार्य करेंगे।