पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। थाना कोतवाली शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी सराय पोखता राजिव कुमार विसेन चौकी प्रभारी राज कालेज राम प्रकाश यादव सहयोगी जवानों के साथ बीती रात गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि चांद बाबू पुत्र बुद्धू निवासी मछली शहर पड़ाव और उसके साथ मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद खालील चोरी की बाइक के साथ ओलंदगंज पकड़ी तिराहे के पास मौजूद है। पुलिस ने मुखबिर की बात का विश्वास करके घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक तमंचा एक-एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ स्थानी कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके चालान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद किया है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से चुराई गई है।