जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

0 247

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। जनपद में शाहगंज और बक्सा पुलिस से अलग-अलग स्थान पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली। शाहगंज पुलिस से हुई मुठभेड़ में सर्राफा कारोबारी के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को गोली लगी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अभी कुछ दिन ही पूर्व में सर्राफा कारोबारी के घर तेरही का निमंत्रण देने के बहाने गए बदमाशों ने उसकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट किया था।

रविवार शाम को पुलिस से हुई मुठभेड़ में संत प्रसाद 32 वर्ष पुत्र हरिहर निवासी मोलनापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के पैर में लगी गोली। पुलिस ने संत प्रसाद के पास से एक तमंचा 315 बोर खोखा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इसी के साथ लूट के माल में चांदी की बिछिया भी बरामद हुई है। जबकि इस घटना में अभी सोने की बरामद की नहीं हो पाई है। इसी क्रम में रविवार रात्रि लगभग 8:00 बजे बक्सा पुलिस से हुई मुठभेड़ में नमन सिंह 23 वर्ष पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी पहसना थाना सिकरारा के बाएं पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने मुठभेड़ में गोली से घायल हुए दोनों अपराधियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.