चोरी की बाइक और तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

0 104

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक तमंचा कार्तिक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील कुमार यादव और चौकी प्रभारी शंकर मंडी कंचन पांडेय के साथ गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि सनी कुमार गौतम पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी भंडारी चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे के साथ चौकिया की तरफ जाने वाला है जिसके पास तमंचा भी है। पुलिस ने रसूलाबाद तिराहे के पास घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान उसके पास से एक अददत तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस बाइक से वह जा रहा था वह भी चोरी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके चालान न्यायालय भेज दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.