पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास टैंकर की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई। जलालपुर थाना क्षेत्र के कूकडीपुर गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे अपनी पत्नी लक्ष्मी सिंह के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।
जैसे ही जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे थे कि इस समय एक टैंकर की चपेट में बाइक आ गई। टैंकर की चपेट में आने के पत्नी लक्ष्मी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दुर्घटना में राघवेंद्र सिंह को चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।