मुर्दे को जिंदा घोषित कर हो रही है सरकारी धन की बंदरबांट,खण्ड विकास अधिकारी ने बिठाई जांच मंचा हड़कंप.

0 352

जौनपुर (धर्मापुर) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  में जहां एक तरफ़ सरकारी योजनाओं में निष्पक्षता और ईमानदारी की बात सरकार करती है वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी सरकार को ही चूना लगाने पे तुले हैं. ताज़ा मामला धर्मापुर खण्ड के गोपालपुर ग्राम पंचायत का है जहां शिकायतकर्ता रविशंकर राय ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दिए गए शिकायत पत्र में अपनी ग्राम पंचायत में गफ़्फूर नामक व्यक्ति के 15 वर्ष पूर्व मृत होने के बावजूद उसके नाम पर खेत के समतलीकरण का पैसा ग्राम प्रधान और सम्बंधित अधिकारी के डकार जाने की बात कही है. आगे रविशंकर राय नामक शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एक ही तालाब पर दो बार आईडी बनाकर ग्राम प्रधान और संजय श्रीवास्तव एडीओ आइसबी ने भरपूर धन लूटा है. खेल मैदान की भी खाना पूर्ति कर एक लाख इक्यासी हजार रुपये अवमुक्त करा लिए गए.

मामले की शिथिलता के बाद जब प्रकरण मीडिया के संज्ञान में आया तो विभाग में हड़कंप मच गई. पूरे मामले पर खण्ड विकास अधिकारी,धर्मापुर काशीनाथ सोनकर ने बताया कि हमने भौतिक सत्यापन कर जांच के लिए टीम बिठा दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.