रिपोर्ट अमन की शान
जौनपुर में जुलूस मेराजुन्नबी का आयोजन हुआ।नगर के औलिया मस्जिद सुतहटटी बाजार में आयोजित जलसा व कौमी यकजहती की शुरूआत तिलावते कलामे रब्बानी से मोहम्मद मेराज़ ने किया।
इसके बाद नाते नबी का नजराना मोहम्मद दानिश अंसारी, मोहम्मद फैजान, अज़ीम जौनपुरी ने पेश किया। तत्पश्चात् हजरत मौलाना मुफ्ती सलमान बलायवी उस्ताद जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने कहा कि अल्लाह ने अपने रसूल को मेराज पर बुलाया,हजरत मोहम्मद मस्जिदे अक्सा से मेराज यानी अल्लाह के पास तशरीफ ले गये जहां उनको नमाज़ का तोहफा दिया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने कहा कि जौनपुर की आवाम अमन पसंद है,यहाँ आपस में मिल—जुलकर सभी प्रोग्राम करते हैं। सिराजे हिन्द जौनपुर गंगा जमुना की कोई मिशाल नहीं हैं गंगा जमुनी तहजीब का शहर है जौनपुर। यहां आपसी भाईचारा कायम है जो आगे हमेशा रहेगा ,शौकत अली मुन्ना राजा ने कहा कि जौनपुर में इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होता रहता है जलसे की अध्यक्षता कर रहे सदर कमेटी शम्स तबरेज ने कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष चांद की 26 रजब को मनाया जाता है,
संचालन औलिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी और अनवारूल हक ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर मनोज मौर्या,शकील मंसूरी,नेयाज़ ताहिर शेखू,रियाजुल हक, इरशाद मंसूरी,जफर मसूद,मो शोएब अच्छु खा आदि लोग मौजूद रहे।