भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष के घर चोरों ने फिर बोला धावा
पुलिस को दी तहरीर में हफ्ते भर में दोबारा चोरी होने की कही बात
रिपोर्ट अखिलेश सिंह
अमन की शान
हरदोई। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष के बंद घर में शनिवार को हफ्ते भर में दूसरी बार ताला तोड़ कर चोरी हुई। चोरों की इस कारस्तानी से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दोबारा हुई चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।
बताया गया है कि टड़ियावां के भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष प्रेमकुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसका मकान हरिहरपुर से शाहपुर रोड पर है, जहां पर शनिवार की रात में मकान का ताला तोड़कर एक हफ्ते के अंदर दोबारा चोरी हो गई है। चोर वहां से एक बैट्रा इनवर्टर और पीतल के पुश्तैनी कीमती बर्तन चोर कर ले गए। इससे पहले 3 फरवरी की रात में चोरों ने इसी तरह से एलईडी टीवी, सोलर बैट्री,सरसों तेल के पीपे चोरी कर ले गए थे। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी,लेकिन अभी तक न तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ हुई और न ही कोई खुलासा हो सका था,उसी बीच चोर दूसरी बार चोरी कर ले गए। इस तरह से बार-बार चोरी होने से इलाके के लोगों में दहशत फैली हुई है। बताते चलें कि इससे पहले 6 जनवरी को महुआ चाचर निवासी विनीत की कस्बे में बर्तन की दुकान से सेंध लगा कर लाखों की चोरी हो गई थी। उस मामले में एसपी के आदेश पर दो हफ्ते बाद केस दर्ज हुआ था। पुलिस उसका भी खुलासा नहीं कर सकी। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गहराई से छानबीन की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।