प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन मिर्जापुर,वाराणसी,आजमगढ की टीम ने मारी बाजी

0 105

करंजाकला जौनपुर। सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव( खेल एवं युवा कल्याण) द्वारा किया गया प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव( खेल एवं युवा कल्याण) को बुके प्रदान  कर डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी ने स्वागत किया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा अपने उद्बोधन मे कहा की उ0प्र0 सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच प्रयागराज व मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने प्रयागराज को 44-13 से पराजित किया। दूसरा मैच में वाराणसी ने बस्ती को 27-08 से पराजित किया। तीसरे मैच में आजमगढ़ ने चित्रकूट को 26-05 से पराजित किया।इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह, पी0 के0 पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, सुरेश सिंह, चेयरमैन रेफरी बोर्ड, रविचन्द्र यादव, सचिव जिला कबड्डी जौनपुर तथा प्रदेश के 17 मण्डलों के खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर व निर्णायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.