पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में 12 वर्षीय मासूम लड़के के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
नईगंज उमरपुर मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार यादव का 12 वर्षीय मासूम लड़के सचिन कुमार यादव को कम करने के लिए अपने साथ ले गया। वैवाहिक कार्यक्रम में ले जाकर उससे काम कराया और उसी समय पास के ही एक स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
मासूम बच्चों के साथ घिनौनी हरकत किए जाने के कारण उसकी हालत खराब हो गई। तब उसकी तबीयत खराब होने की बात को कहकर उसके घर पर छोड़ दिया। बच्चों ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। उसकी बातों को सुनकर परिवार के लोग उसे लेकर थाने गए। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दिया है।
फिलहाल अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस घटना में कितने लोग शामिल हैं और कितने लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं मिला।