शाहगंज महोत्सव: संस्कृति और लोककला के बीच उत्साह का माहौल

शाहगंजवासी हुए मुग्ध, विधायक को हो रही प्रशंसा

0 76

जौनपुर। अति पिछड़े शाहगंज की धरती पर अब नित्य नए अनूठे प्रयोग हो रहे है। विकास की धारा के बाद दो वर्षो से लोककला और सांस्कृतिक समृद्धि को भी बढ़ावा मिल रहा है। क्षेत्रीय कलाकारों को अवसर मिल रहा है तो बच्चों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। विदित हो कि शाहगंज के लोकप्रिय विधायक रमेश सिंह द्वारा शाहगंज महोत्सव का आयोजन कराया गया था। स्थानीय से लेकर बाहर तक के कलाकारों ने जलवा बिखेरा। खासकर प्रख्यात अभिनेता पवन सिंह की आकर्षक प्रस्तुति से शाहगंजवासी मुग्ध हो गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.