जौनपुर। एसपी डा अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन जनपद इकाई द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध हो रहें अपराधो के नियंत्रण व जनजागरुकता सम्बन्धी कार्यो के संचालन के लिए फ्री लीगल एड सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर पर पूरा विवरण तैयार किया गया। इस सूचनात्मक पोस्टर को नगर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने थाना कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर चस्पा कर शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जिले के सभी थानों पर चस्पा किया गया। जिसके अन्तर्गत फ्री लीगल एड सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर गरीब व असहाय वर्गो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा सके।