जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के रामसहाय पट्टी में एक किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस में सव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए भेज दिया। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि उक्त गांव निवासी मुन्ना गौतम की 20 वर्षी पुत्री प्रतिदिन की बात खा पीकर अपने कमरे में सो गई सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने आवाज लगाकर उसे जगाने का प्रयास किया जब वह नहीं बोली तो परिजनों द्वारा दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो वह बंद मिला खिड़की के सहारे देखा गया तो वह अपने दुपट्टे से छत पर लगे पंखे में फांसी लगाकर झूलती हुई दिखाई दी उक्त दृश्य को देखते हुए परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फाटक खुलवाकर सवको कब्जे में ले लिया और उसके पास रखा गया मोबाइल भी कब्जे में ले लिया इस संबंध में पूछने पर पुलिस ने बताया कि किशोरी ने आत्महत्या क्यों किया है इसकी कुछ जानकारी मोबाइल से मिल सकती है मृतक पुत्री के पिता ने बताया कि पांच जून को उसकी शादी भी पड़ी थी।