जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के धर्मसारी पोस्ट प्रेमापुर निवासी एक वृद्धा ने पड़ोसी व पट्टीदारों पर घर के सामने बनी हुई सरकारी सड़क से आने जाने पर रोक लगाते हुए गाली गलौज के साथ उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वृद्धा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पड़ोसी पट्टीदार राजकुमार पुत्र जगन्नाथ, रामबाला पत्नी राजकुमार, उसके पुत्र अंकुर कुमार 22 वर्ष, अंकित 20 वर्ष और आकाश 18 वर्ष, सास बासमती देवी पत्नी जगन्नाथ सभी लोग आने जाने से रोक रहे हैं। वह लोग हमेशा के भाति गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देते हैं। वृद्धा महिला का आरोप है कि इधर से आये गए तो जान से मार डालेंगे। महिला की उम्र 69 वर्ष और पति की उम्र 75 वर्ष है। महिला ने बताया कि हम लोग बुजुर्ग दंपत्ति सरकारी सेवा से सेवानिवृत होकर घर पर अकेले रहते हैं और हमारे सभी बच्चे विभिन्न विभागों में सरकारी सेवा में जनपद से बाहर कार्यरत हैं। महिला ने बताया कि बीते 1 जुलाई को हमारे बच्चे हमसे मिलने आये थें तभी रामबाला ने सोची समझी साजिश के तहत विवाद खड़ा करने की नियत से सरकारी सड़क पर अपने बच्चों व रिश्तेदारों के साथ फावड़ा और अन्य हथियार लेकर बैठ गई। जब मना किया किया गया तो हमला कर दिया और हमारी बेटियों और नातिनी के साथ बदसलूकी की गई। तथा मेरी नयी ब्रेजा कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसके बाद से लड़ाई के भय से बुजुर्ग दंपत्ति डर के साये में हमेशा रहते हैं। प्रतिदिन पड़ोसियों की गालिया खाते हैं।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उस समय दोनों पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई परन्तु पुलिस विभाग की लापरवाही की वजह से आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई और विपक्षी का मनोबल बढ़ता गया। लगभग 8 महीने से प्रतिदिन रामबाला और उसके बच्चे सरकारी सड़क पर कूड़ा शीशा ईंट पत्थर आदि से रास्ता अवरुद्ध करते चले आ रहे हैं रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। इस संबंध में पीड़िता और उसका परिवार उसी कूड़े पर से आने जाने को विवश हैं। न्याय की उम्मीद में पीड़िता ने उपजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने की शिकायत की है। कार्यवाही न होने से महिला का परिवार बहुत निराश है।