जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस व ट्रैक्टर की टक्कर में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत, छह घायल
मकान की ढलाई कर घर लौटते समय समाधगंज बाजार के समीप हुआ हादसा
जेड हुसैन (बाबू)
सिकरारा, जौनपुर।
थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास जौनपुर रायबरेली हाईवे पर बीती रात 10:00 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। भीषण हादसे के बाद आवाज व घायलों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपने हमराहियों के साथ थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने 6 लोगों को मृत घोषित करते हुए घायलों का इलाज शुरू कर दिया। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि अलीशाहपुर गांव निवासी रामचंद्र सरोज गांव के मजदूरों को लेकर पूरवा, समाधगंज के पास एक नवनिर्मित मकान की ढलाई करने के लिए कुल मिलाकर 18 मजदूर ले गए थे। जिसमें 6 मजदूर डमरूवा गांव के थे, जो ढलाई करने के बाद साइकिल से अपने घर चले गए। बाकी 12 मजदूर ढलाई करने के बाद भोजन किया। इसके बाद 6 मजदूर गिट्टी मसाला मिलने वाली मिक्सर मशीन पर बैठ गए, बाकी 6 मजदूर ट्रैक्टर पर बैठकर घर के लिए रवाना हो गए। पूरवा संपर्क मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग हाईवे पर गाड़ी पहुंच कर ज्यों ही जौनपुर की तरफ मुड़ी कि मछली शहर की तरफ से तीव्र गति से आ रही सिविल लाइंस डिपो की रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का इतना जोरदार था कि मिक्सर मशीन सहित ट्रैक्टर खाई में पलट गया, जिसमें से 6 मजदूर मिक्सर मशीन पर बैठे थे सभी इधर उधर फेंका गये और घायल हो गए। जबकि आगे ट्रैक्टर पर बैठे 6 मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब आधा घंटा बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रैक्टर को वहां से हटाकर दूर किया। इसके बाद सभी को एंबुलेंस पर लादकर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों में राजेश सरोज पुत्र तेजू सरोज, संग्राम विश्वकर्मा पुत्र राजेश विश्वकर्मा, नीरज सरोज पुत्र ग्राम प्रधान फून्नीलाल सरोज, अतुल सरोज पुत्र भेजो सरोज व निरंजन मुसहर की मौके पर मौत हो गई थी। घायल में पंकज सरोज, मंगल प्रजापति, हरिश्चंद्र प्रजापति, ओमप्रसाद सरोज, उमेश बिंद,सूरज बिंद घायल हो गए थे। ग्राम प्रधान अलीशाहपुर फुन्नीलाल प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सभी मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया। इधर दुर्घटना करने के बाद बस चालक समीप के पेट्रोल पंप पर अपनी बस को खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर व बस को कब्जे में ले लिया है। इस भीषण हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है किसी के घर चूल्हे नहीं जलाए गए।