धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट
बाजार से दोस्त के साथ घर लौट रहे थे मुन्ना सिंह, घात लगाए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जौनपुर। सोमवार की शाम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ऊंचनी कला गांव के मुन्ना सिंह को दबंगों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। मुन्ना सिंह अपने साथी के साथ बाजार से वापस जा रहे थे। घर से लगभग एक किलोमीटर पहले जौनपुर – मिर्जापुर हाईवे पर मोड़ के पास बदमाश घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मुन्ना अपने साथी रविंद्र मास्टर के साथ मोड़ पर पहुंचे बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों को तलाश के लिए घेराबंदी कर रही है। वहीं वारदात से घर पर कोहराम मच गया है।