जौनपुर। बुधवार की शाम जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, भाजपा के प्रत्याशी लोकसभा जौनपुर/पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार कृपाशंकर सिंह ने कलीचाबाद स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और कृपाशंकर सिंह ने मूर्ति के अनावरण से पहले संपूर्ण काम को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आगामी 9 मार्च को दिन में 02 बजे जिले में होने वाला है। मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी व्यवस्था दुरूस्त करने में लगा हुआ है। इस मौके पर भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, शशि सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, डा. आलोक सिंह, बदलापुर के पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।