भाजपा नेता प्रमोद यादव को बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज और भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह समेत तमाम नेता पहुंचे जिला अस्पताल

0 483

जेड हुसैन (बाबू)
जौनपुर । जिले में हौसला बुलंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दिया है।
बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गये है घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वही गोली लगने की खबर लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह समेत अन्य लोग जिला अस्पताल में पहुंच गए हैं। विदित हो कि प्रमोद यादव मल्हनी विधानसभा से दो बार विधायक की का चुनाव भाजपा के टिकट से लड़ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.