खेलते समय पानी भरी बाल्टी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत

परिजनो में मचा कोहराम

0 92

कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर में घर के बाहर खेलते समय पानी भरी बाल्टी में गिरकर मासूम की मौत हो गई, हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी शिव सेवक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है,रविवार को वह मजदूरी करने के लिए चला गया था, पत्नी रेनू खेत से चारा लेने के लिए गई थी,घर पर उसका डेढ़ वर्षीय बेटा सुमित कुमार बीमार दादी के साथ था,खेलते समय वह घर में रखी पानी भरी बाल्टी में गिर गया,इससे उसकी मौत हो गई।

खेत से वापस लौटी रेनू सुमित को नदारद देख उसकी खोजबीन में जुट गई,इसी दौरान पानी की बाल्टी में उसका शव देख महिला के होश उड़ गए,बाल्टी से बाहर निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी, जानकारी मिलने के बाद शिवसेवक भी घर पहुंच गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.