मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

0 89

 

अमन की शान
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र संडीला के फेस 2 में मोबाइल शॉप की गुमटी में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात को ताला तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल सेट, रिपेयरिंग मशीन, एसेसरीज आदि चोरी कर ले गए थे। कछौना पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को दबोच कर जेल भेज दिया। साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया हैं।

बतातें चलें शनिवार को अनुज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी उसरहा थाना कछौना द्वारा कोतवाली पर तहरीर दी गई कि कोतवाली कछौना के ग्राम फेस-2 एरिया ग्रीन प्लाई फैक्टी के सामने उसकी मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखे मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया। इस घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई ने टीमों को गठित कर लगा दिया। कछौना पुलिस टीम को शनिवार की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल दुकान में चोरी की घटना से संबंधित एक व्यक्ति दलेल नगर क्रॉसिंग पर कहीं जाने की फिराक में हाथ में एक बोरी में कुछ सामान लेकर खडा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर व्यक्ति को दलेल नगर क्रॉसिंग के पास पकड लिया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पुत्र केशन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम डम्मरखेड़ा मजरा उसरहा कोतवाली कछौना जनपद हरदोई बताया। तलासी में बोरी से सात मोबाइल कीपैड नये, तीन मोबाइल ग्लास, तीन मोबाइल डिस्प्ले, चार नेकबैंड, 18 चार्जर, 69 डाटा केबल, 19 इयर फोन, दो इयरपाड, एक बैटरी चार्जर, 51मोबाइल कवर व पांच बैटरी बरामद हुई। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.