अयोध्या जी से वापस आने पर समाजसेवी गुलाब मौर्य द्वारा राम भक्तों का भव्य स्वागत कर जलपान का किया व्यवस्था
अयोध्या जी से वापस आने पर समाजसेवी गुलाब मौर्य द्वारा राम भक्तों का भव्य स्वागत कर जलपान का किया व्यवस्था
मीरजापुर। सोनभद्र के 5 हजार राम भक्त अयोध्या गए हुए थे दर्शन के लिए। मंगलवार की शाम अयोध्या से सोनभद्र वापस जा रहे रामभक्त को अहरौरा नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य (समाजसेवी) द्वारा क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास सभी रामभक्त को जलपान कराया। जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा पूरा माहौल। जिससे राम भक्त द्वारा बहुत ही खुश हुए और खूब आर्शीवाद समाजसेवी गुलाब मौर्य दिया गया।
वही नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा गुलाब मौर्य ने बताया कि इस तरह से सेवा करके हमारा मन शांत रहता है इस तरह के सराहनीय व नेक कार्य से सभी समाजसेवी को आगे आना चाहिए। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामसकल, सभासद संजय जायसवाल उर्फ संजू बाबा, समाजसेवी मनीष केशरी उर्फ कल्लु बाबा, मंसाराम, हिमांशु केशरी, हिमांशु सैनी, सुनिल जायसवाल, गुड्डू अंसारी के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।