तीन थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव

0 150

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर थाना अध्यक्षों कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। इस फेरबदल में किसी थाना अध्यक्ष का विकेट नहीं गिरा है।

बरसठी थाना अध्यक्ष रहे संतोष कुमार पाठक को जिले के सबसे मलाईदार थाने का थाना अध्यक्ष यानी मुंगरा बादशाहपुर के थानेदार बनाए गए हैं। मुंगरा बादशाहपुर थाना अध्यक्ष रहे संजय कुमार वर्मा को चिकनी जगह से हटकर थाना अध्यक्ष खुटहन का भार सौंपा गया है।

इसी क्रम में खुटहन थानाध्यक्ष रहे अरविंद कुमार सिंह को बरसठी थाने की कमान सौंपी गई है।

इस तरह फेरबदल को लेकर चर्चा यह है कि जल्द ही आदर्श चुनाव संहिता जहां दूसरी सुबह लगने जा रही है वहीं ऐसे में यह फेर बदल लोगों की समझ के बाहर हो रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.