कासगंज जनपद मैं राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 14 जनवरी को गालिब अकादमी, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली में बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसील अली खान एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों में नियुक्त उर्दू के ऐसे 100 शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने उर्दू के साथ-साथ क्षेत्र के अध्यापन कार्य और निपुण भारत अभियान में सक्रीय भागीदारी के लिए के लिए पूर्ण सम्मान के साथ कार्य किया है।जनपद कासगंज से उर्दू शिक्षक अलीम रज़ा को उनके अध्यापन कार्य के लिए अन्य शिक्षकों के साथ सम्मानित किया जाएगा।
पूरे जनपद में खुशी की लहर है। क्षेत्र में उर्दू के अस्तित्व के लिए इससे अच्छी चीज क्या है? इस अवसर पर भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत संघ के सक्रिय सदस्य अलीम रज़ा को पूरे उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के शिक्षकों अलीगढ़ से अनवर क़ादरी, नसरीन सिद्दीक़ी, माहे ज़हरा, फेहमीना मोइन के साथ राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।इस खबर को सुनकर जमीर आलम,अरविंद शर्मा,राहुल वार्ष्णेय,पुष्पेंद्र सिंह,यशपालसिंह, मु०बबलू खां,मुनव्वर हुसैन,नदीम अख्तर,डॉ अनवर हिलाल,मु०अली ताज़,अनवार अहमद ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।