रमज़ान के अलविदा जुमा को यौमे क़ुदस क़रार दिया है

0 73

असलम नकवी

ईरान :इमाम खुमैनी रिजवानु ल्लाह अलैहे ने रमज़ान के अलविदा जुमा को यौमे क़ुदस क़रार दिया है आज भी पूरी दुनिया में सभी मज़हबो, मिल्लत, पंथ के लोग फिलीस्तीनियों की‌ हिमायत करते हैं हमार देश जिसका मूल सिद्धांत सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे भवन्तु निरामया और वसुधैव कुटुंबकम् हो वोह दुनिया के तमाम मज़लूमों बेसहारा इन्सानों के दुःख दर्द को अपना दुःख दर्द समझता है

हम शिया मुसलमान जिनकी रूह में कर्बला का ग़म शामिल है कर्बला का पहला पैग़ाम मज़लूमों की हिमायत ज़ालिमों से नफ़रत है क्या हम सबका ये फ़र्ज़ नहीं बनता कि हम यौमे क़ुदस के मौक़े पर फिलीस्तीनियों के लिए दुआ करें मेरे अल्लाह मज़लूम फिलीस्तीनियों की परेशानियों को दूर कर दे और उनको इसरायल के ज़ुल्म से निजात हासिल हो

Leave A Reply

Your email address will not be published.