वोटर हेल्पलाइन व सी विजिल ऐप का प्रचार-प्रसार किया जायेः- डीएम

0 49

अमन की शान
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभी सीडीपीओ व खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी अधिकारी व उनके अधीनस्थ सभी कर्मचारी स्वयं सी विजिल ऐप व वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाऊनलोड करें। अधिकारी व कर्मचारी स्वयं इन ऐप के बारे में सीखें व दूसरों को भी इनको डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को इन ऐप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से फॉर्म 12 या 12 ए भरकर जमा करें। यदि किसी कर्मचारी की अपनी लोकसभा में ड्यूटी लगी है तो वह फॉर्म 12 भरकर ईडीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं और जिस बूथ पर ड्यूटी लगी है वहीं वोट कर सकते हैं।

फॉर्म 12 ए पोस्टल बैलट के लिए है। यह संसदीय क्षेत्र से बाहर ड्यूटी करने वाले कार्मिकों के लिए है। घर पर वोट की सुविधा के इच्छुक दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए फॉर्म 12 डी जारी किया जाता है। उन्होंने नारी शक्ति, दिव्यांगों व युवाओं को समर्पित बूथ प्रत्येक विधानसभा में बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी बूथों को आदर्श बूथ बनाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों के मध्य इन सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी ग्रामों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी जाये। सभी इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.