भैंस की तस्करी का बीडीओ वायरल

नगर पालिका क्षेत्र के मल्लाहीटोला में धड़ल्ले से दिन के उजाले में हो रही भैस की तस्करी

0 73

मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित मल्लाही टोला में भैस की तस्करी का वी डी ओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चर्चा है अवैध स्लाटर हाउस पर अंकुश लगाएं जानें की बजाय यहां धड़ल्ले से पशुओं को काटने का कार्य भी किया जा है।
चर्चा है की पुलिस की मिलीभगत से अहरौरा में भैंस पशु तस्करी का खेल चल रहा है।
यहीं नहीं प्रतिदिन सैंकड़ों पशु भी काटे जा रहे हैं

जब कि शासन द्वारा स्लाटर हाउस संचालन पर रोक लगाई है। बावजूद इसके पशु तस्कर चोरी छिपे आए दिन पशुओं को काटने में लगे हुए हैं।
चर्चा है की अहरौरा नगर व ग्रामीणों क्षेत्रों से पशु तस्करों की गाड़ियां पशुओं को लेकर बड़े आराम से वाराणसी, कानपुर व अन्य जिलो में भेजी जा रही हैं। इस कार्य में पिकअप, डीसीएम, ट्रक, मैजिक सहित अन्य गाड़ियो का उपयोग किया जा रहा हैं।


पशु तस्करी के वायरल वीडियो के संबंध में पुछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की हमारी जानकारी में नहीं है।
जानकारी या शिकायत मिलने पर मामले की जांच करा कर कार्यवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.