अखिल भारतीय अग्रहरि समाज मिर्जापुर के जिला स्तरीय होली मिलन मे उडे अबीर गुलाल

फूलो की होली संग रंगारंग कार्यक्रमो की हुई जबरदस्त प्रस्तुति

0 55

मीरजापुर। हलिया क्षेत्र के हथेड़ा स्थित शिव मैरिज लॉन में रविवार की देर शाम अखिल भारतीय अग्रहरि समाज मिर्जापुर जिला इकाई के तत्वधान में गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के एवं फूलों की होली खेलकर समाज के लोगो ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो में राधा कृष्ण की झाकी नन्हे मुन्ने बच्चों व महिलाओं ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता कौशांबी भरवारी ने अपने संबोधन में अपने अग्रहरि समाज को संगठित होने पर जोर दिया। मंच पर अग्रहरि समाज के लोगों ने होली मिलन की एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर गले मिलते हुए बधाई दिया।
बक्ताओ ने समाज को एक जुट होने का आह्वान किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष तारा चंद्र अग्रहरि ने आए हुए अतिथियों को सम्मान समारोह में अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण के साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। वाराणसी से आए कलाकारो द्वारा पूरी रात रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा।
मंचासीन अतिथियो में राम जय श्री अग्रहरि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रहरि समाज, शैलेंद्र अग्रहरी राष्ट्रीय मंत्री, विशिष्ट अतिथि ताराचंद अग्रहरि जिला अध्यक्ष अग्रहरि समाज, विमलेश अग्रहरि जिला महामंत्री अग्रहरि समाज, अमरावती देवी जिला पंचायत सदस्य के साथ ब्लॉक अध्यक्ष रिंकी अग्रहरि, अनीता अग्रहरि, त्रिभुवन अग्रहरी, सतीश अग्रहरि, लक्ष्मी नारायण अग्रहरि, लालबहादुर पाल, शनि अग्रहरि,
लक्ष्मी नारायण अग्रहरि, दीपचंद अग्रहरि, राकेश, महेश, रामेश्वर, जवाहरलाल, बिरेंद्र, बिनय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शतीस अग्रहरि ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.